
बीकानेर / सब्जियों के भाव आधे, भाव आखिर इतने कम क्यों हो रहे हैं? जानिए क्या है वजह ?






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । थोक में सब्जियों के भाव आधे हो गए हैं। सभी तरह की सब्जियों के भावों में यह बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हफ्तेभर पहले थोक में 20 से 22 रुपए प्रति किलो बिकने वाली गोभी 6 से 8 रुपए के भाव बिक रही है। 12 से 14 रुपए प्रति किलो बिकने वाली लौकी का भाव गिरकर 4 से 6 रुपए हो गया है। यही हाल कद्दू, बैंगन, धनिया, पालक आदि सब्ज़ियों का है। भाव आखिर इतने कम क्यों हो रहे हैं?
दो दिन से सब्जियों की बिक्री में 50 फीसदी कमी
सब्जी थोक विक्रेता संघ से जुड़े व्यक्ति ने बताया कि सब्ज़ियों के दामों में हुई भारी गिरावट की वजह ग्राहकों की कमी और मौसम की मार दोनों है। मंडी में सब्जियों के उठाव की कमी आई है। पिछले दो दिनों से सब्जियों की बिक्री में 50 फीसदी तक कमी आई है। इसके कारण किसानों और व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। सब्ज़ियों की बिक्री नहीं होने से किराया भाड़ा तक नहीं निकल पा रहा है। किसान भी परेशान हैं। उनकी लागत तक नहीं निकल पा रही है। मंडी में ज्यादातर सब्जियां पड़ी-पड़ी बर्बाद हो रही हैं।


