
इन गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई 57 रूपए की कटौती


















खुलासा न्यूज,बीकानेर।
तेल-गैस कंपनियों ने पैट्रोलियम उत्पादों का रिव्यू करते हुए कॉमर्शियल गैस की कीमतों में कमी की है। नवंबर में दूसरी बार रिव्यू करते हुए सिलेंडर की कीमत 57 रुपए कम की है। इस बदलाव के बाद जयपुर में आज से 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1798.50 रुपए में मिलेगा। एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने बताया कि इससे पहले कंपनी ने 1 नवंबर को रिव्यू करने के बाद कीमतों में 101 रुपए का इजाफा किया था। इस बार कंपनी ने 15 नवंबर शाम को रिव्यू करने के बाद कीमतों में कटौती की है। इस रिव्यू के बाद आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1857.50 रुपए के बजाय 1798.50 रुपए में मिलेगा। इस रिव्यू में घरेलू उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |