
5 दिन में 1500 बढ़े सोने के दाम, आने वाले दिनों में और बढ़ेगी सोने की कीमत





अंतरराष्ट्रीय बाजार में हो रहे बदलाव की वजह से सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी आ रही है। राजस्थान में मंगलवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़कर 53,800 रुपए पर पहुंच गई। वहीं 3 दिन बाद चांदी की कीमत में इजाफा हुआ। जिसके बाद प्रति किलो चांदी की कीमत बढ़कर 60 हजार रुपए को पार कर गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार भारत में बढ़ी इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और ज्यादा इजाफा होने की संभावना है।
सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 53 हजार 800 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 51 हजार 600 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 43 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 35 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 60 हजार 300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

