Gold Silver

सोने की कीमत ने अब तक के सभी रिकॉर्ड किये ध्वस्त, आने वाले दिनों में और बढ़ेंगे दाम

खुलासा न्यूज नेटवर्क। दुनियाभर में जारी अस्थिरता के बाद सोने और चांदी की कीमत में बदलाव का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को इतिहास में पहली बार स्टैंडर्ड सोने और चांदी की कीमत दोनों एक साथ 99 हजार रुपए पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार पहली बार ऐसा हो रहा है जब स्टैंडर्ड सोना 99 हजार रुपए पर पहुंचा है। जबकि चांदी की कीमत में भी इजाफे का सिलसिला शुरू हो गया है। जो अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 99 हजार रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 92 हजार 200 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 80 हजार 200 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 65 हजार 200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 99 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

सोने में तेजी के तीन कारण

– अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के कारण ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है। इससे इकोनॉमी के बढऩे की रफ्तार धीमी हो सकती है। ग्लोबल मंदी की आशंका भी बढ़ गई है। ऐसे में लोग सोने में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। मंदी के समय सोने को सुरक्षित निवेश माना जाता है।
– डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोने की कीमतों में तेजी आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब रुपया कमजोर होता है तो इसे इम्पोर्ट करने में ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। इस साल रुपए में लगभग 4त्न की गिरावट आई है, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है।
– शादियों का मौसम नजदीक आ रहा है, ऐसे में सोने के गहनों की मांग बढ़ रही है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे शहरों में ज्वेलर्स ने बताया कि ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री में तेजी है, क्योंकि लोग सोने को निवेश और समृद्धि के प्रतीक के रूप में देखते हैं।

1.10 लाख तक पहुंच सकते हैं सोने के दाम

सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अमेरिकी-चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के कारण इस साल सोना 3,700 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। इंटरनेशनल रेट के हिसाब से कैलकुलेट करें तो भारत में 10 ग्राम सोने के दाम 1.10 लाख रुपए तक जा सकते हैं। विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने ये अनुमान जारी किया है। ऐसे में आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में सोने के साथ चांदी की कीमत में भी बदलाव का दौर जारी रहेगा।

Join Whatsapp 26