
इस संस्था के अध्यक्ष ने हिसाब में की धोखाधड़ी की






इस संस्था के अध्यक्ष ने हिसाब में की धोखाधड़ी की
खुलास न्यूज बीकानेर। जिले के कालू में एक संस्था में अध्यक्ष पद पर रहते हुए एक युवक ने हिसाब में काफी गड़बड़ी की है। कालू पुलिस से मिली जानकारी रामकुमार पुत्र भगवानाराम कालू तहसील लूणकरनसर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि विमल कुमार पुत्र कन्हैयायलाल भादाणी ने बताया कि विमल कुमार सरस्वती पुस्तकालय सार्वजनिक कालू अध्यक्ष पद पर रहते हुए संस्था के हिसाब में धोखाधड़ी की है। पुलिस ने विमल कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच भंवरलाल सउनि को दी गई है।


