Gold Silver

विधि महाविद्यालय में संविधान की उद्देशिका का किया वाचन, शपथ ली

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  ब.ज.सि. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित सभी व्याख्याताओं, कर्मचारियों तथा विधार्थीयों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया तथा मुलभुत कर्तव्यों की शपथ लेते हुए उनके प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में महावि़द्यालय के प्राचार्य डाॅ. अनन्त जोषी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषानुसार संविधान दिवस के अवसर पर समस्त कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना को अंगीकृत करने तथा प्रस्तावना के मूल्यों को जीवनचर्या का हिस्सा बनाए जाने की राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया तथा उसको शपथ रूप में अंगीकार करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने वर्तमान संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला जिससे महाविद्यालय के विधार्थीयों, व्याख्याता तथा कर्मचारीयों को मुलभुत जानकारी मिली ।

साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस बात पर भी जोर दिया कि आज हम अधिकारों की बात करते हैं लेकिन इसी संविधान में दूसरी ओर मौलिक कर्तवय की बात की गई है, उस पर ना तो हम ध्यान देते है और ना ही कर्तव्य की पालना के लिये स्वयं तैयार है और ना ही दूसरे को प्रेरित करते है। समय की मांग के अनुसार मौलिक कर्तव्य की हमें स्वयं भी पालना करनी होगी और इस हेतू दूसरों को भी प्रेरित करना होगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय व्याख्याता  श्याम नारायण रंगा ने संविधान के निर्माण की प्रक्रिया तथा संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं धार्मिक स्वतंत्रता पर अपने विचार रखे। गोष्ठी में व्याख्याता डाॅ रीतेश व्यास ने संवैधानीक मुल्यों पर चर्चा करते हुए प्रस्तावना में निहित सामाजिक आर्थिक, राजनीतिक न्याय पर अपनी बात रखी।  महाविद्यालय के विधि द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के विधार्थियों ने भी गोष्ठी में संवैंधानिक पहलुओं पर अपने विचार रखते हुए गोष्ठी में सहभागीता की। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. बालमुकुन्द व्यास, डाॅ. शराफत अली, श्री सुरेष कुमार भाटिया, डाॅ. राकेश धवन, डाॅ. प्रीति कोचर, भरत जाजडा तथा अषैक्षणिक वर्ग के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Join Whatsapp 26