Gold Silver

जज और डिप्टी SP के अश्लील वीडियो ने किया शर्मसार

बीत रहे साल को कई चीजों के लिए याद रखा जाएगा। राजस्थान में हाईवे पर 5 फाइटर प्लेन उतारने की बात हो या कटरीना-विक्की की 100 करोड़ की शादी चर्चा में रही। कोरोना की दूसरी लहर से लेकर अधिकारियों के अश्लील वीडियो भी चर्चा में रहे । बगावत के बीच गहलोत सरकार में तीन साल बाद मंत्रिमंडल का फेरबदल हुआ तो पैरालिंपिक में पहली बार राजस्थान के दो खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीत प्रदेश का मान बढ़ाया। इन सब के बीच बाड़मेर में बस में आग से जिंदा जले 12 लोग और आमेर में वॉच टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत ने झकझोर दिया।

जज और डिप्टी जिनके कांड सुर्खियां बने
पूर्व डिप्टी हीरालाल सैनी एक अश्लील वीडियो सामने आया था। इसमें उनके साथ एक महिला कॉन्स्टेबल भी थी। इस मामले में वे जेल गए और सस्पेंड भी हुए। वहीं भरतपुर में जज जितेंद्र गुलिया द्वारा बच्चे से कुकर्म का मामला सामने उजागर हुआ। इस केस में उनके वीडियो सामने आए थे। मामला सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया और उन्हें जेल भी हुई।

Join Whatsapp 26