दरिंदों ने विवाहिता को इतना पीटा की गिर गया गर्भ





महेश देरासरी
महाजन। स्थानीय पुलिस थाने में दो विवाहिताओं ने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मारपीट के दौरान एक विवाहिता का गर्भ भी गिर गया। थाने के कांस्टेबल शीशपाल सिद्ध ने बताया कि 18 एमकेडी निवासी परमा देवी पत्नी तिलोकाराम सांसी व सीता देवी पत्नी मुकनाराम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि हम दोनों बहिनो की शादी नकोदेसर निवासी सोहनलाल के पुत्रों के साथ 10 साल पहले हुई थी। कुछ दिनों बाद पति, ससुर,सास बिरखा देवी व ननद खिवनी देवी में कम दहेज लाने का ताना देकर तंग परेशान करने लग गए। सास ने दहेज में दिया स्त्रीधन भी हड़प लिया। कईं बार समाज के लोगो द्वारा पंच पंचायती भी हुई ,लेकिन आरोपियों पर कोई असर नहीं हुआ । आरोपियों ने दोनों बहिनो से 19 अप्रेल को जान से मारने की नियत से मारपीट की । जिससे मेरी गर्भवती बहिन सीता का मारपीट से गर्भ गिर गया। हमने अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमारे पीहर पक्ष में सूचना भिजवाई । पीहर वाले 26 अप्रेल को हमे ससुराल से ले आए। पुलिस ने पांचो आरोपियों के मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की।जांच में जुट गई है।

