पुलिस अभिरक्षा में मौत को लेकर मेड़ता थाने पर गिरी गाज, पूरा थाना लाइन हाजिर

पुलिस अभिरक्षा में मौत को लेकर मेड़ता थाने पर गिरी गाज, पूरा थाना लाइन हाजिर

मेड़ता सिटी (नागौर). शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति घेवरराम की पुलिस अभिरक्षा में मौत के मामले में आखिरकार मेड़ता पुलिस थाने पर गुरुवार शाम को गाज गिर गई। जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने थाने के सभी स्टाफ को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए गौरतलब है कि मेड़ता थाना पुलिस ने मंगलवार को शांति व्यवस्था करने के आरोप में सोगावास निवासी घेवरराम सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया था। घेवरराम की पुलिस कस्टडी में तबीयत बिगडऩे से बुधवार तडक़े मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने न्यायिक जांच के चलते मानवाधिकार आयोग के आदेश पर पूरे थाने को लाइन हाजिर किया गया। इससे पूर्व गुरुवार शाम नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सहित पूरे थाना स्टाफ को हटाए जाने की मांग की थी। सांसद ने सोगावास निवासी घेवरराम जाट की पुलिस कस्टडी में हुई मौत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। देर शाम एसपी ने थाने के स्टाफ को लाइन हाजिर करने के बाद पुलिस निरीक्षक सतीश मीणा को थानाधिकरी, एसआई सुमन को द्वितीय अधिकारी तथा एक सहायक उप निरीक्षक, 5 हैड कांस्टेबल, 4 महिला कांस्टेबल, 13 कांस्टेबल सहित 25 पदों पर नियुक्तियां की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |