
पुलिस आई अलर्ट मोड पर अपराधियों पर टूट कर पड़ी, बोलेरो कैंपर गाड़ी सहित चार जनो को दबोचा





पुलिस आई अलर्ट मोड पर अपराधियों पर टूट कर पड़ी, बोलेरो कैंपर गाड़ी सहित चार जनो को दबोचा
बीकानेर। शहर में पुलिस की अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पूगल रोड क्षेत्र में पुलिस ने बीतीरात को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह सभी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
यह कार्रवाई मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एएसपी सिटी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में थानाधिकारी विजेंद्र सिला एवं उनकी टीम द्वारा की गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की है।
विजेंद्र सिला के अनुसार पकड़े गए बदमाशों की पहचान हुसैन पुत्र इकरामूदिन जाति तेली मुसलमान उम्र 23 वर्ष निवासी नेहरुनगर नोहर पुलिस थाना नोहर जिला हनुमानगढ़, जसवंतसिंह पुत्र इंद्राजसिंह जाति जाट उम्र 36 वर्ष निवासी रातुसर पुलिस थाना नोहर जिला हनुमानगढ़, महावीर जाट पुत्र मूलाराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी -गल्ली नंबर 18 रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर व लक्कीखां पुत्र सलीम उर्फ शाहरुख खां जाति मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी टैक्सी स्टैंड, सर्वोदय बस्ती पुलिस मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर के रूप में हुई है।
बता दें कि इन दिनों शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में शहर में रात्रि गश्त और नाकेबंदी को और मजबूत किया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में जीडीपी ने भी प्रदेशभर में कड़ी नाकेबंदी के निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद पुलिस पूरी सख्ती और जीरो टॉलरेंस मोड में काम कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हडक़ंप मचा हुआ है।




