पुलिस दो दिन से खेाज रही है विवाहिता व उसके बेटे को नहर, क्या विवाहिता नहर कूदी या नहीं अभी साफ नहीं

पुलिस दो दिन से खेाज रही है विवाहिता व उसके बेटे को नहर, क्या विवाहिता नहर कूदी या नहीं अभी साफ नहीं

बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर में इन दिनों डेढ़ साल के लडक़े और उसकी मां की तलाश हो रही है। दरअसल, दो दिन पहले मां- बेटा दोनों घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। तलाश करने पर मां के कपड़े और मोबाइल छत्तरगढ़ में इंदिरा गांधी नहर के पास मिले। अब एसडीआरएफ की टीम यहां बुधवार सुबह से तलाश कर रही है लेकिन अब तक ना बेटा मिला और न ही मां।
, मंगलवार को छत्तरगढ़ के पांच जीएम राणेर से अनीता अपने डेढ़ साल के बेटे साहिल के साथ पीहर से अपने ससुराल 12 केएनडी रावला गई थी। ससुराल नहीं पहुंचने पर पीहर फोन किया गया। बताया गया कि वो तो कभी की निकल गई। इस पर तलाश शुरू की गई। पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके बाद छत्तरगढ़ में इंदिरा गांधी नहर के पास उसके मोबाइल व बैग मिले। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर परिजनों को दिखाने पर अनिता के होने की पुष्टि हो गई। अब बुधवार से उसकी तलाश नहर में हो रही है। पानी का बहाव तेज होने के बाद भी एसडीआरएफ के बारह जवान सुबह से शाम तक नहर में तलाश कर रहे हैं। बुधवार को दिनभर तलाश के बाद कुछ नहीं मिला तो गुरुवार सुबह फिर से तलाश शुरू हुई।
नहर में है या कहीं और गई
पुलिस नहर में मां-बेटे के शव की तलाश कर रही है, वहीं आशंका जताई जा रही है कि यहां बैग व मोबाइल रखकर महिला कहीं और तो नहीं चली गई। इसी कारण पुलिस इधर-उधर भी छानबीन कर रही है। छत्तरगढ़ थानाधिकारी जय कुमार भादू ने दैनिक भास्कर को बताया कि महिला की तलाश हो रही है। दो दिन में कुछ भी पता नहीं चल सका है। सीओ विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे और तलाश कर रही टीम के साथ रहे।
बाजार में की थी खरीदारी
अनिता ने छत्तरगढ़ के बाजार में रुककर वहां खरीदारी भी की थी। एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे वो नजर आ रही है। जिसमें अपने बेटे को गोद में लेकर वो खरीदारी कर रह है। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि महिला ने बिस्कुट व कुछ अन्य सामान लिया था। इसी कारण शक है कि वो नहर में कूदने के बजाय कहीं और चली गई हो।
बहुत ठंडा और तेज बहाव में पानी
इंदिरा गांधी नहर में इन दिनों सर्दी के कारण पानी बहुत तेज बहाव में है। पानी ठंडा भी बहुत है। इसके बाद भी एसडीआरएफ की टीमें नहर में छानबीन कर रही है। एसडीआरएफ के बारह जवान बारी-बारी से नाव से नहर में दूर तक तलाश कर रहे हैं। अगर वो नहर में कूदे हैं तो शव ऊपर आने पर ही इन्हें बाहर निकाला जा सकेगा।सर्दी में कई दिनों तक शव नहर के अंदर ही रहते हैं और ऊपर नहीं आते। ग्रामीण दोनों के नहर में नहीं होने की कामना कर रहे हैं।
इसी नहर में फैंका था बच्ची को
कुछ दिन पहले इसी नहर में एक दो-तीन महीने की बच्ची को फैंक दिया गया था। उसके माता-पिता पर ही बच्ची को फैंकने का गंभीर आरोप लगा था। इस मामले में मां-बाप को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |