
पुलिस को भनक ऐसी लगी कि कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम को किया गिरफ्तार





बीकानेर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग को उनके गांव से पुलिस ने पकड़ा।किसान आंदोलन और भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के विरुद्ध सम्पूर्ण देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन को मध्यनजर रखते हुए अमित शाह के विरोध की भनक के चलते पुलिस ने सियाग को गिरफ्तार कर देशनोक थाने में बैठाय रखा। देहात संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने रोष जाहिर करते हुए बताया कि भाजपा शासन की तानाशाही के चलते पुलिस को शक था कि सियाग अमित शाह के सामने विरोध दर्ज करवाने की योजना बना सकते हैं।पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें पकड़ कर देशनोक थाने में पुलिस की निगरानी में बिठा कर रखा अमित शाह वापस लौट जाने के बाद उनको छोडा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



