अपने ही पिता पर जानलेवा हमला करने वाले पुत्र को पुलिस ने दबोचा

अपने ही पिता पर जानलेवा हमला करने वाले पुत्र को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। नोखा पुलिस ने पिता पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 22 अक्टूबर को मोरखाणा गांव के शिवसिंह राजपूत ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 20 अक्टूबर को उसके पिता हुकमसिंह मोरखाणा स्थित ढाणी में सो रहे थे। बड़ा पुत्र छैलूसिंह व उसका साला गंगासिंह निवासी डेह नागौर हाथों में लाठी व गंढासी लेकर उसके पिता को जान से मारने की नीयत से उनके सिर पर गंढासी से चोट मारी।
जमीन के बंटवारे को लेकर किया जानलेवा हमला
जिसके बाद दोनों उसके पिता को मरा हुआ समझाकर भाग गए। पिता के गंभीर चोटे आने के कारण उन्हें नोखा अस्पताल लाया गया, जहां से घायल को इलाज के लिए बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। छेलूसिंह ने जमीन के बंटवारे व पिता से जबरन ऊंटगाडा लेने की मांग को लेकर अपने साले गंगासिंह के साथ मिलकर पिता पर जानलेवा हमला किया।
वहीं पुलिस ने टीम गठित कर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश के करते हुए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। आरोपी छैलुसिह घटना के बाद से पुलिस गिरफ्तारी के भय से अपने निवास स्थान से फरार था। पुलिस टीम बुधवार रात को प्रकरण में वांछित आरोपी मोरखाना निवासी छैलुसिंह को गिरफ्तार किया व आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई गोविंदसिंह, कानि पवनसिंह, कृष्णकुमार, बलवीर, जयप्रकाश सीटी, भग्गुराम सीटी शामिल रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |