[t4b-ticker]

केम्पर गाडिय़ों से टक्कर मारकर वाहन में तोडफ़ोड़ करने व युवक को बुरी तरह मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

केम्पर गाडिय़ों से टक्कर मारकर वाहन में तोडफ़ोड़ करने व युवक को बुरी तरह मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना इलाके में मारपीट व तोडफ़ोड के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा। इससे पहले पुलिस ने सात आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के अनुसार विकास अपनी केम्पर गाड़ी के साथ व्यास कॉलोनी में खड़ा था। इसी दौरान शिव गोदारा, विष्णु बांगूड़ा, बाला राठौड़, राहुल विश्नोई, सीताराम, सुनील ज्याणी, शिवलाल कस्वा, गांधी कस्वा, राकेश रिटोड़, अल्ताफ सहित 10-15 अन्य लोगों ने लाठी-सरियों से उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने केम्पर गाडिय़ों से टक्कर मारकर वाहन में तोडफ़ोड़ भी की थी। घटना के बाद परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज हेमंत शर्मा के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चकवर्ती सिंह राठौड़ के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक वृत सदर अनुष्ठा कालिया आईपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी जेएनवीसी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार सूचना संकलन किया। सूचना के आधार पर हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार मय टीम ने कार्रवाई करते हुए वांछित इनामी आरोपी जंभेश्वर मंदिर के पास, चुंगी चौकी निवासी शिवशंकर उर्फ शिवा को गिरफ्तार किया। आरोपी से पृथक-पृथक गहन अनुसंधान जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी शिवशंकर उर्फ शिवा का आपराधिक रिकॉर्ड है, जिस पर हत्या, लूट, आम्र्स एक्ट, मारपीट आदि गंभीर धाराओं में अलग-अलग पुलिस थानों में सात प्रकरण पहले से दर्ज है। इस कार्रवाई में गठित टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल हरफुल, सुशील सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने कांस्टेबल हरफुल के विशेष योगदान की सराहना की है।

Join Whatsapp