
पुलिस की कार्रवाई को भी कर डाली लीक, पेपर लीक कांड का मुख्य सरगना हो गया फरार






जयपुर। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर लीक करने वाला सबसे मुख्य आरोपी भूपेन्द्र सारण ने पुलिस कार्रवाई की सूचना भी लीक कर दी। अब आरोपी का कनेक्शन और रसूख सामने आ गया है। राजस्थान पुलिस उस तक पहुंच पाती उससे पहले ही पुलिस पहुंचने की सूचना भी लीक कर दी और फिर वह फरार हो गए। आखिर किसने अभयदान दिया? इसकी पुलिस में काफी चर्चा है।
दो अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भूपेन्द्र सारण वांटेड था और एसओजी उसको जालोर में तलाश रही थी। इसके बावजूद आरोपी जयपुर में ही दो जगह रहकर सरेआम फर्जी डिग्री बेचने का काम कर रहा था और साथ में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने की साजिश रच रहा था।
चर्चा है कि एसओजी और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की नजर वांटेड भूपेन्द्र सारण पर क्यों नहीं पड़ी। या फिर राजनीति या रसूखात के चलते उसे नजरअंदाज कर दिया। यह भी बताया जा रहा है कि वांटेड भूपेन्द्र सारण के पकड़े जाने और निष्पक्ष जांच होने पर कांस्टेबल व अध्यापक पेपर लीक मामले में कई बड़े खुलासे हो सकेंगे।
गौरतलब है कि जयपुर में अधिगम कोचिंग संचालक सुरेश ढाका को वांटेड भूपेन्द्र सारण ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 पेपर उपलब्ध करवाया और सुरेश ढाका ने जालोर में अपने जीजा सुरेश विश्नोई को वाट्सऐप पर पेपर भेजा, जिसके बाद चलती बस में पेपर की नकल करवाई जा रही थी।
उदयपुर पुलिस की कार्रवाई की सूचना भी लीक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उदयपुर पुलिस ने पेपर लीक मामले में गोपनीयता बरतते हुए वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 पेपर लीक मामले का खुलासा किया। जयपुर में वांटेड भूपेन्द्र सारण व सुरेश ढाका को पकडऩा था लेकिन उदयपुर पुलिस की कार्रवाई की सूचना दोनों आरोपितों तक पहुंच गई और वे घर से भाग गए।


