[t4b-ticker]

बीकानेर के इस गांव पर फिर मंडराया वायु प्रदूषण का जहर, सांस लेना मुश्किल

बीकानेर के इस गांव पर फिर मंडराया वायु प्रदूषण का जहर, सांस लेना मुश्किल

बीकानेर। खारा गांव पर एक बार फिर वायु प्रदूषण का जहर मंडराने लगा है। ग्रामीणों का खुली हवा में सांस लेना दूभर हो रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण पीओपी की फैक्ट्रियां रात में चलाना है, जिन पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड लगाम नहीं लगा पा रहा। रीको को खारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मिनरल जोन में पीओपीकी फैक्ट्रियां पूरी रात चल रही हैं, जिससे धुआं और गर्द हवा में ज्यादा ऊपर नहीं जाते। हवा के कारण यह गर्द पास ही खारा गांव पर छा जाती है।

सांझ ढलने से लेकर सुबह नौ बजे तक ऐसे ही हालात रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को पता होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिला कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा चुके हैं। उद्यमियों की प्रभाव के कारण प्रशासन आंख मूंदे बैठा। पिछले साल भी अक्टूबर-नवंबर में ऐसे ही हालात हुए थे। तब बोर्ड की सख्ताई के कारण फैक्ट्रियों का संचालन रात में बंद हो गया था और प्रदूषण रोकने के लिए उपकरण भी लगाए गए थे।

Join Whatsapp