बीकानेर के स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा, छवि हो रही है खराब

बीकानेर के स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा, छवि हो रही है खराब

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी स्टूडेंट्स की डाइट्स पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महज सौ रुपए की डाइट दी जा रही है जबकि राज्य खेल परिषद् के हॉस्टल्स में तीन सौ रुपए की डाइट दी जा रही है।

इन खिलाड़ियों का कहना है कि सरकार की लापरवाही व अनदेखी के चलते स्पोर्ट्स स्कूल की छवि खराब हो रही है। अब यहां स्टूडेंट्स आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

दानवीर सिंह भाटी ने पिछले दिनों शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से मिलकर उन्हें हालात से रूबरू करवाया। स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा के बारे में कल्ला को अवगत कराया गया। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय खिलाड़ी नवल सिंह बेलासर और शक्ति सिंह बन्नासर भी शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |