खिलाडिय़ों ने ग्रामीण ओलपिंक में अंपायर पर लगाया पक्षपात का आरोप - Khulasa Online खिलाडिय़ों ने ग्रामीण ओलपिंक में अंपायर पर लगाया पक्षपात का आरोप - Khulasa Online

खिलाडिय़ों ने ग्रामीण ओलपिंक में अंपायर पर लगाया पक्षपात का आरोप

नोखा। नोखा में चल रहे ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक में कबड्डी प्रतियोगिता में साधासर के ग्रामीण खिलाडिय़ों ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए मंगलवार रात को धरना दे दिया। जो आज भी लगातार जारी है। खिलाडिय़ों ने नोखा थानाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलिंपिक ब्लॉक स्तर पर बिना किसी निर्णय लिए टीम के अंपायर ने खिलाडिय़ों को धमका कर बाहर कर दिया। साथ ही अभद्र भाषा व गाली गालौच की। शारीरिक शिक्षकों ने खिलाडिय़ों को गाली गलौज कर गंदी गालियां देकर बाहर कर दिया। हमें हमारा निर्णय नहीं मिलने तक हम कबड्डी मैदान में ही उपस्थित रहेंगे। किसी भी प्रकार की घटना होने पर सम्पूर्ण कमेटी व प्रशासन की जिम्मेदारी होगी।
मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना
खिलाडिय़ों ने बताया कि जब तक हमारे मैच का निर्णय नहीं होगा, तब तक हम खाना भी नहीं खाएगें। मैदान पर डटे रहेंगे। शारीरिक शिक्षक जयकिसन तर्ड ने बताया कि कोई गाली गलौच नहीं किया। मसूरी और साधासर का जो मैच है वो मैच मसूरी ने 16-15 से जीता है। धरने पर बैठे है उनका हम क्या कर सकते है। ब्लॉक स्तर के टूर्नामेंट में हम सब सिर्फ टीचर ही खड़े है। मैदान में ना बैरिकेडिंग, ना पुलिस की व्यवस्था की गई है। 43 ग्राम पंचायत की टीमों में एक एक गांव से 100-100 लोग आए हुए है। हमारी कोई सुरक्षा नहीं है। लोगों को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है।
स्थानीय अधिकारियों द्वारा मैदान पर पुलिस व पानी की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26