
पीबीएम अस्पताल के इस विंग में भरभराकर गिरा छत का प्लास्टर




पीबीएम अस्पताल के इस विंग में भरभराकर गिरा छत का प्लास्टर
बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में बुनियादी ढांचे की खराब स्थिति एक बार फिर सामने आई है। मंगलवार रात जनाना विंग में अचानक छत का प्लास्टर बड़े हिस्से में भरभराकर गिर गया। सौभाग्य से उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जबकि ठीक नीचे महिलाओं के बैठने की टेबल रखी हुई है। यदि यह घटना दिन में होती, तो गंभीर चोट या जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।
दिन में अक्सर लोग खड़े बैठे या आते जाते रहते हैं इस तरफ से। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी अस्पताल में कई बार प्लास्टर गिर चुका है और हाल ही में मेडिकल कॉलेज का एक हिस्सा बारिश के दौरान धराशायी हो गया था। इसके बावजूद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने न तो मौके का निरीक्षण करवाया और न ही संबंधित विभाग से किसी प्रकार का मौका-मुआयना कराया है। बुनियादी रखरखाव की उपेक्षा ऐसे संवेदनशील स्थानों में मरीजों और परिजनों की सुरक्षा को लगातार जोखिम में डाल रही है।




