
जेल में बंद दामाद के मर्डर की प्लानिंग दुबई में






अजमेर एसओजी की सूचना पर उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने 2 शॉर्प शूटर को पकड़ा है। दोनों बदमाश जेल में बंद एक कैदी फैजल की हत्या करने के इरादे से घूम रहे थे। दोनों ने बताया है कि उन्हें मुंबई और दुबई में ग्लास का कारोबार करने वाले बाप-बेटे ने फैजल की सुपारी दी थी। ये बाप-बेटे फैजल के ससुर और साले हैं। फैजल उनकी बेटी से अलग हो चुका है। फैजल ने ससुर के साले के बेटे की हत्या करवा दी थी। इसी के आरोप में जेल में बंद है।
बदले की भावना से दी सुपारी
पिता के कहने पर साले ने दुबई से बैठे-बैठे प्रतापगढ़ जेल में बंद जीजा को ठिकाने लगवाने की प्लानिंग की। इससे पहले ही एसओजी के इनपुट पर उदयपुर पुलिस ने दोनों शूटर्स को दबोच लिया। बदले की सनक ऐसी थी कि ससुर और साले ने दोनों शूटर प्लान ए और प्लान बी बनाए। दामाद के एक दोस्त और मुंबई से शॉर्प शूटर को हवाला के जरिए सुपारी के लिए एक लाख रुपए दिए। नई पिस्टल खरीदने के लिए 80 हजार भी दिए। ससुर ने शूटर्स से कहा था कि यदि दामाद को पिस्टल की गोली नहीं भी लग पाए तो उसे सल्फास की गोलियां खिलाकर मार देना। उसे जिंदा मत छोड़ना।


