[t4b-ticker]

ऊंट उत्सव का जहां से होगा आगाज वही टूटी सडक़ें,रास्तें में फैला गंदा पानी, पैदल चलने लायक नहीं रास्ता

ऊंट उत्सव का जहां से होगा आगाज वही टूटी सडक़ें,रास्तें में फैला गंदा पानी, पैदल चलने लायक नहीं रास्ता
बीकानेर। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव को लेकर प्रशासन बड़े बड़े दावे कर रहा हे लेकिन हकीकत कुछ ओर ही सामने आ रही है। प्रशासन ने ऊंट उत्सव का भव्य आयोजन को लेकर बड़े दावे कर रहा है कि शहर की सडक़ें व रास्तों को पूर तरह से सही कर दिये है आमजन के लिए राहत होगी। इसी को लेकर खुलासा न्यूज ने आगाज से लेकर हैरिटेज लुक तक का जायजा लिया तो हकीकत सामने ऐसी आई कि शर्मसार होना पड़ा। जहां से ऊंट उत्सव का आगाज होगा वो रास्ता टूट पड़ा है पूरी सडक़ टूटी हुई गंदा पानीपूरी सडक़ पर फैला हुआ दिखाई दे रहा था। पैदल तक चलना मुश्किल हो रहा है। जबकि इस ऊंट उत्सव में प्रशासन लाखों रुपयेइन सडक़ों व हैरिटेज लुक को दुरुस्त करने की बात करता है। रात को इन्हें रास्तों पर अंधेरा छाया रहता है। हर समय बड़ी वारदातहोने की संभावना रहती है। नत्थुसर गेट से लेकर धनीधर मंदिर तक सडक़ जगह जगह क्षतिग्रस्त हो रखी है। हरलोई हनुमान मंदिरके आगे तो गंदा पानी 24 घंटे भरा रहता है और साथ गायों का गोबर भी सडक़ों पर फैला रहता है। क्योकि आस पास सडक़ केआमजन द्वारा गायों के बाड़े बना रखे है। वहीं लक्ष्मीनाथ मंदिर तक धनीधर ग्राउण्ड तक की सडक़ भी पूरी तरह से टूटी हुई पड़ी हैऔर शीतला गेट के पास कचरे का ढेर व गंदा पानी हर समय जमा रहता है। इस हालात में ऊंट उत्सव करना कितना सार्थक है।

Join Whatsapp