बदले से दिखे पायलट,बोले-माफ करो और आगे बढ़ो की रणनीति पर चल रहा हूं

बदले से दिखे पायलट,बोले-माफ करो और आगे बढ़ो की रणनीति पर चल रहा हूं

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश की सियासत से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर पायलट ने सीएम अशोक गहलोत के साथ मनमुटाव को लेकर भी ईशरों ही इशारों में बड़ी बात कही है। आज सचिन पायलट कुछ देर में टोंक में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने कहा कि मुझे कहा गया है सभी को माफ करो और आगे बढ़ो, इसी लाइन पर मैं आगे बढ़ रहा है। हमारा न कोई मनभेद है न मतभेद है न कोई गुट है।
पूर्व डिप्टी सीएम हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन भरने जा रहे हैं। टोंक के भूतेश्वर महादेव मंदिर से करीब 11 बजे उन्होंने रैली की शुरुआत की है।पायलट की नामांकन रैली में विधायक डॉ. रघु शर्मा, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, खिलाड़ी लाल बैरवा, टोंक प्रभारी अनिल चोपड़ा समेत हजारों कार्यकर्ता मौजूद हैं। बाजार में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लिए पायलट के पक्ष मे नारे लगा रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |