घमासान में कूदे पायलट, डूडी को बताया बड़ा नेता, अब होगा बड़ा खेल

घमासान में कूदे पायलट, डूडी को बताया बड़ा नेता, अब होगा बड़ा खेल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान में कांग्रेस की कलह सड़क पर आ गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव लडऩे को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के अंदर मचे घमासान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी कूद पड़े हैं। आपको बता दें कि डूडी गुट के रामप्रकाश मैदान में है।

पार्टी की छवि को हो रहा नुकसान
सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के सीनियर नेता रामेश्वर डूडी को रोकने के लिए पुलिस लगाई गई थी, उससे सरकार को बचना चाहिए था. इस पूरे घटनाक्रम से कांग्रेस पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है। आगे पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं और ऐसे में जो कुछ घटनाक्रम मीडिया में सामने आया है. वह पार्टी के लिए ठीक नहीं है. राज्य में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे समय में इस तरह की खबरें ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रामेश्वर डूडी दोनों ही कांग्रेस के बड़े नेता हैं।

बैठ कर करें बातचीत- पायलट
उन्होंने कहा, सीपी जोशी भी कांग्रेस के बड़े नेता हैं. इन लोगों को ऐसे करने के बजाय आपस में मिल बैठ कर बात करना चाहिए था. जो कुछ घटनाक्रम सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर हुआ, उससे विरोधियों को निशाना साधने का मौका मिलेगा.’ अगर सभी लोग आपस में बैठकर मामले को सुलझा लेते तो यह नौबत नहीं आती. इस तरह से बड़ी संख्या में पुलिस बल का उपयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका सरकार की छवि पर ठीक संदेश नहीं पड़ेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |