
पिकअप चालक ने गाड़ी ऐसी दौड़ाई की बस में बैठी यात्रियों की जान जोखिम में डाली





पिकअप चालक ने गाड़ी ऐसी दौड़ाई की बस में बैठी यात्रियों की जान जोखिम में डाली
बीकानेर। एक पिकअप चालक ने लापरवाही व तेज गति में पिकअप दौड़ा कर एक रोडवेज बस के यात्रियों की जान जोखिम डाल दी। ड्राइवर ने सूझबूझ से पिकअप चालक को थाने पहुंचा दिया है। मामला श्रीडूंगरगढ़ में गौरव पथ मोड़ पर सरदारशहर रोड का है। यहां एक रोडवेज बस सरदारशहर से श्रीडूगरगढ़ आ रही थी। बस सही गति व अपनी सही दिशा में चल रही थी। गौरव पथ पर अचानक एक पिकअप चालक ने बस को बिना देखे तेज गति से पिकअप गाड़ी गौरव पथ की ओर घुमा दी। बस चालक ने तेजी से बस को घुमा कर सडक़ के नीचे उतार दिया। यात्रियों ने पिकअप चालक के खिलाफ नाराजगी जताई। पिकअप चालक वहां से दौड़ाते हुए पिकअप बाजार में पहुंच गया। बस चालक ने किसी बाइक चालक को साथ लेकर पिकअप का पीछा किया और पुलिस को फोन किया। पुलिस गाड़ी व पीछे से बाइक पर बस चालक बाजार पहुंचे व पिकअप चालक जाखासर नया निवासी विष्णु जाट को पकड़ कर थाने पहुंचाया। बस चालक ने पुलिस को बताया कि बस के यात्रियों की जान जोखिम में डालते हुए पिकअप चालक ने रोंग साइड में आकर अचानक गाड़ी तेज गति में घुमाई जिससे सवारियों में भय भी छा गया। पुलिस ने बस व पिकअप थाने खड़ी करवा ली व मामले की छानबीन की जा रही है।

