लखासर टोल पर ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन रहा जारी, आक्रोशित ग्रामीण कल डालेंगे महापड़ाव

लखासर टोल पर ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन रहा जारी, आक्रोशित ग्रामीण कल डालेंगे महापड़ाव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व में लखासर टोल पर धरना दूसरे दिन जारी रहा। लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति के मांगीलाल गोदारा ने बताया कि धरने के दूसरे दिन तक ग्रामीणों मे आक्रोश बढ़ रहा है, अगर जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो कल ही टोल नाके पर महापड़ाव डालने का मंतव्य स्पष्ट है । महापड़ाव मे आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। साथ ही एक मांग ये भी है की स्थानीय लोगों का ही टोल पर 100 प्रतिशत स्टाफ हो।

ऐसे में प्रशासन जल्द ही निर्णय लेवे और उचित कार्यवाही करे। गोदारा ने बताया कि डूंगरगढ़ तहसील के ग्रामीणों का खेती बाड़ी ,कृषि मंडी,सब्जी मंडी पशुओं के लिए चारा आदि आवश्यकता हेतु रोज ही टोल से होकर गुजरना पड़ता है ऐसे में लगातार टोल वसूली ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ और कष्ट दाई बनती जा रही है। इसलिए 20 किलोमीटर दायरे के लिए टोल ग्रामीणों के लिए फ्री किया जाए। पूर्व में संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन करने पर टोल प्रबंधक व समिति के बीच समझौता हुआ था जिस पर टोल प्रबंधक द्वारा 20 किलोमीटर दायरे मे शुल्क लेना बंद कर दिया था परंतु वर्तमान में पुन: टोल प्रबंधक द्वारा यह शुल्क लिया जा रहा है जो कि असंगत है अन्याय पूर्ण है। आमजन की परेशानी को समझते हुए जिला कलेक्टर जल्द से जल्द मांगे पूरी करें। आज धरना स्थल पर विधायक गिरधारी माहिया, वरिष्ठ भाजपा नेता किशनाराम गोदारा, पूर्व प्रधान दानाराम भामू, तोलाराम जाखड़ , दानाराम घिंटाला, लकेश चौधरी, सेरूणा सरपंच भरत सिंह राठौड़, प्रेमनाथ, पूर्व सरपंच समंदर से लालचंद, हड़मान महाराज, सीताराम, जोधासर से ओमपाल सिंह, सुरेंद्र स्वामी, करणी सिंह, झंझेऊ से जेठुनाथ, सुरेंद्र सिंह, कालू सिंह, भोजास से बाबूसिंह, हड़मान सिंह, दुसारना से मेगाराम, बाबूलाल आदि लोग मौजूद थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |