
नाबालिग को भगा ले जाने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र से एक नाबालिगको भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लड़की दस्तयाब किया। नाबालिगा को नारी निकेतन भेजा गया है। थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया था कि आठ जून को 15 साल की लड़की को एक ही उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है । यह मामला 14 जून को दर्ज हुआ था। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सहायता से चंडीगढ़ के एक होटल से नाबालिग युवती व आरोपी अमनदीप सिंह को पकड़ा। आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र बगीचा सिंह रायसिख 7 केएनडी रावला का रहने वाला है।


