
सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, कहा था- घर में घुसकर बम से उड़ाएंगे





सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, कहा था- घर में घुसकर बम से उड़ाएंगे

खुलासा न्यूज़। सोमवार को सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान के लिए ये मैसेज वडोदरा के पास स्थित गांव से भेजा गया था। मैसेज भेजने वाले शख्स की उम्र 26 साल है। 14 अप्रैल को उसने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वॉट्सएप नंबर पर मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे।
पुलिस ने पहले नोटिस भेजा फिर हिरासत में लिया
हाल ही में आई ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की पहचान वडोदरा के पास स्थित एक गांव में रहने वाले 26 साल के लड़के के रूप में हुई है। शुरुआत में पुलिस ने समन भेजकर 2-3 दिनों में पेश होने के आदेश दिए थे। हालांकि, मामले की संजीदगी समझते हुए सोमवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उसके लड़के का नाम सामने नहीं आया है।

परिवार का दावा- बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं
रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में सामने आया है कि मैसेज भेजने वाले शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार का दावा है कि उसका ट्रीटमेंट करवाया जा रहा है। इस तथ्य को जानने के लिए पुलिस जांच जारी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



