
थाने में Double Murder की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ






जयपुर: पुलिस कंट्रोल रूम (Police ontrol Room) में में डबल मर्डर (Double Murder) की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को महेश नगर थाना पुलिस (Mahesh Nagar Police Station) ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक ने मौहल्ले में अपनी झूठी शान दिखाने के लिए थाने में फोन किया था. आरोपी का नाम प्रकाश है और ये एक कार कंपनी प्रेम मोटर्स में मैनेजर है.
पुलिस के फूले हाथ पांव:
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रकाश ने शनिवार की रात को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सूचना दी कि वह करतारपुरा से बोल रहा है. यहां पर 2 लोगों के सिर काट दिए गए हैं. दोनों के कटे धड़ सड़क पर पड़े हैं. काफी लोगों की भीड़ हो रही है. आप जल्दी पुलिस भेजें. इसके बाद फोन करने वाले युवक ने अपना नंबर बंद कर लिया. उधर, डबल मर्डर की सूचना मिलते ही जयपुर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. महेश नगर थानाधिकारी बाइक लेकर ही पहुंच गए. पुलिस की टीम करीब 2 घंटे घटना की जगह तलाश करती रही.
पड़ोस में झगड़ा होने पर ट्रेलर दिखाने के लिए किया फोन:
महेशनगर थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रकाशचंद कुमावत पुत्र सेवाराम करतारपुरा में पथिक कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है. शनिवार रात करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में प्रकाश ने फोन किया. उसने कहा कि करतारपुरा में 2 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. दोनों के सिर काट दिए और शव सड़क पर पड़े हैं. घटना के बारे में कोई सुराग नहीं लगा. किसी तरह पुलिस ने फोन करने वाले युवक का पता लगाया. पता चला कि पड़ोस में झगड़ा होने पर ट्रेलर दिखाने के लिए उसने कंट्रोल रूम को फोन कर दिया. पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले प्रकाशचंद कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है. प्रकाश एक कार कंपनी प्रेम मोटर्स में मैनेजर है.
आरोपी के घर के पिछे बाप-बेटे में चल रहा था विवाद:
प्रकाशचंद के घर के पीछे बाप-बेटे में मकान को लेकर विवाद चल रहा था. मकान पर लोन की बात को लेकर उनमें कहासुनी हो रही थी. गली के काफी लोग वहां पर जमा हो गए थे. किसी ने दोनों बाप-बेटे के बीच में झगड़े की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुंचने वाली थी कि तभी प्रकाश ने अपना प्रभाव दिखाने के लिए डबल मर्डर की कहानी बनाकर पुलिस कंट्रोल को फोन कर दिया. डबल मर्डर की बात सुनकर झगड़ा सुलझाने वाली चेतक पुलिस लौट गई. बाद में पूछताछ करते हुए दोनों बाप-बेटों के पास भी पहुंची. तब उनके बीच में विवाद शांत हो चुका था. पुलिस आने के डर से वे कमरे में चले गए थे.


