
व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, पुलिस जुटी जांच में






बीकानेर। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में मारपीट करने का मामला सामने आाय है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही हैं, जिसमें कुछ युवकों ने एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट की। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। जानकारी के अनुसार पीडि़त युवक देर रात आर्या हास्पिटल के पास एक डेयरी के आगे सो रहा था अचानक अचानक दो-तीन जने आए और सो रहे व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी। हैरत की बात यह है कि आरोपियों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए उसके कपड़े उतरवा दिए। बाद में पीडि़त को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


