
इस क्षेत्र के लोग नहीं चाहते बारिश हो, एक ओर मूसलाधार बारिश से घरों में पहुंचेगा पानी, देखें वीडियों…






निखिल स्वामी की ग्राउंड रिपोर्ट
बीकानेर. शहर और गांव में लोग जहां एक ओर बारिश का इंतजार करते है तो दूसरी ओर शहर के पुरानी गिन्नाणी व इसके आस-पास के लोग बारिश नहीं चाहते है। इसकी वजह है कि इस क्षेत्र में थोड़ी सी बारिश से पानी दो से तीन फीट तक आ जाता है। पिछले दिनों आई बारिश का पानी आज भी इस इलाके में पड़ा हुआ है। नगर निगम प्रशासन की अनदेखी के कारण इस क्षेत्र के लोग परेशान है। हालांकि नगर निगम कार्यालय के पीछे ही पानी इकट्ठा होता है, लेकिन नगर निगम महापौर व आयुक्त आपसी लड़ाई के कारण इस क्षेत्र में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्षो से इस क्षेत्र के लोग निकासी अवरूद्ध होने की शिकायत करते रहते है, लेकिन समय पर नाले की निकासी सही नहीं होने और नालों की सफाई नहीं होने से नाले जाम हो जाते है और सड़कों पर गंदगी पड़ी रहती है। इस क्षेत्र में हालात इतने बदतर है कि यहां एक घर से दूसरे घर में जाने से पहले तीन से चार फीट के पानी से गुजरना पड़ता है। इस क्षेत्र के लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते है। ऐसे में क्षेत्र में जमा गंदे पानी पर अब मच्छर पनपने लगे है, इससे बीमारियां फैलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। अगर प्रशासन समय रहते इस क्षेत्र के निवासियों की समस्या का हल नहीं किया जाता है तो यहां एक नई बीमारी पनपने लगेगी। इस क्षेत्र के लोगों ने कई बार निगम के अधिकारियों को शिकायत कर दी है, लेकिन इनके कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अगर एक ओर मूसलाधार बारिश आ गई तो इस क्षेत्र में पानी घरों में पहुंच जाएगा और यहां से निकलना दुर्भर हो जाएगा। वर्तमान में इस क्षेत्र से अब वाहन भी नहीं निकलते है। यहां रहने वाले लोग भी कहीं ओर शिफ्ट होने की सोच रहे है। अगर प्रशासन ने इन नालों की निकासी को दूर नहीं किया तो यहां के निवासी कहीं ओर चले जाएंगे और यह क्षेत्र सूना रह जाएगा। यहां रहने वाले लोग इन दिनों नरकीय जीवन जीने को मजबूर है।


