Gold Silver

प्रदेशवासियों को एक फिर ठंड की मार झेलनी पड़ेगी

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से आज और कल सर्दी बढ़ सकती है। हालांकि, इसका असर कल शाम से ही दिखना शुरू हो गया है। तापमान में भी तीन-चार डिग्री की गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में हो रहे बदलाव का असर 16 फरवरी तक रह सकता है।मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख एरिया में हुई भारी बर्फबारी हुई है। पहाड़ों से चलने वाली हवाओं के असर के कारण शनिवार को मैदानी राज्यों के कई हिस्सों में रात का तापमान गिरा है, जिससे यहां रात में ठंड बढ़ गई है। सबसे ज्यादा बीकानेर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं में मिनिमम टेम्परेचर 4 डिग्री गिरा है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले 6 दिन सर्द हवाओं का असर रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी रिपोर्ट देखें तो आज बीकानेर, चूरू, चित्तौडग़ढ़, सीकर, अजमेर, पिलानी, गंगानगर में आज तापमान 1 से लेकर 4 डिग्री तक कम हुआ है। सीकर में मिनिमम टेम्परेचर 4.5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 12.5 पर पहुुंच गया। इसके अलावा सीकर के आसपास के एरिया में आज सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिला, जिसके साथ हल्की सर्द हवा भी चली। इसी तरह बीकानेर में भी शनिवार को मिनिमम टेम्परेचर 15.1 से गिरकर 11.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

Join Whatsapp 26