
अतिक्रमण के नाम पर मंदिर की दिवार तोडऩे पर क्षेत्रवासी भड़के






बीकानेर। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को नगर निगम की टीम अतिक्रमण की कार्रवाई करने के लिए वार्ड नंबर 52 में पहुंची। जहां टीम ने अतिक्रमण के नाम पर मंदिर की दीवार तोड़ दी। इस कार्रवाई को देख क्षेत्रवासी भड़क गए और विरोध करना शुरू कर दिया। इस विरोध को देखते हुए निगम की टीम ने कार्रवाई को रोक दिया। इस बीच जानकारी यह भी मिली है कि बढ़ते विरोध को देख निगम की टीम मौके से रवाना हो गई। वहीं, वार्ड पार्षद महेन्द्र बडग़ुजर ने भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कि बुधवार को हुए घटनाक्रम का बदला देने के लिए निगम आयुक्त ने गुरुवार को उनके घर के सामने अतिक्रमण हटाने के लिए जाब्ता भेजा, लेकिन यहां ऐसा कुछ मिला नहीं तो मंदिर की दीवार तोड़ दी।


