
जब तक बैड आवंटन ना हो, रोगी को वेटिंग हॉल में रखा जाए






खुलासा न्यूज बीकानेर । जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड-19 सेन्टर में जो पेशेंट भर्ती होने के लिए आते हैं, उन्हें अस्पताल परिसर में बने वेटिंग हॉल तब तक रखा जाए, जब तक कि उनकी भर्ती करने के बाद बेड अलॉटमेंट ना हो जाए। उन्होंने कहा कि वेटिंक हॉल में रुकते हैं वहां बैठने की और पानी पीने आदि की संपूर्ण व्यवस्थाएं बेहतर रहनी चाहिए। साथ ही हेल्प डेस्क को और स्टैऊन्थन करें। मेहता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की अब तक की व्यवस्था के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पॉजिटिव रोगियों को सुपर स्पेशलिटी में रेफर किया जाता है, यहां पहुंचने के बाद जब तक उन्हें बेड अलॉटमेंट नहीं होता है तब तक इनके बैठने और पीने के पानी आदि की व्यवस्था बेहतर हो। यहां पर उन्हें अटेंड करने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए। रोगी को लगना चाहिए की उसके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रशासन भी चिंतित है और बेहतर सुविधा मिले इसके लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी में बनी हेल्प डेस्क को और स्टैऊन्थन किया जाए। यहां पर भी वरिष्ठ कार्मिक की ड्यूटी 24 ग् 7 लगाई जाए और अगर किसी तरह का फोन आता है रोगी के परिजन का तो उसे प्रॉपर सूचना दी जाए तथा यहां अगर किसी रोगी द्वारा अपने घर से खाना मंगवाया जाता है तो खाना आने के साथ ही रोगी को मिल जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए।


