
शादी समारोह में शामिल होने गए थे मां-बाप,पीछे से 16 साल की बेटी को उठाकर ले गया युवक






नागौर।जिले के गोटन थाने के कुपड़ास गांव में एक 16 साल की लड़की के अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है। घटना के समय लड़की के मां-बाप गांव में ही किसी शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। वापस घर पहुंचे तो बेटी घर में नहीं थी। आस-पड़ोस में नहीं मिली तो परेशान हो गए। इसके बाद उन्हें किसी ने बताया कि उनकी नाबलिग बेटी को सुरियास गांव का युवक जबरदस्ती उठाकर ले गया है। अब पिता की रिपोर्ट पर गोटन पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है।लड़की के पिता ने बताया कि वो अखावास गांव के रहने वाले हैं और कुपड़ास में खेतीबाड़ी का काम करते हैं। एक दिन पहले शनिवार को किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उनकी गैर मौजूदगी में सुरियास निवासी तारु रेगर उनके घर आया और उनकी नाबलिग बेटी को जबरदस्ती अपहरण कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गई है।


