
पंचायत की ओर से कराए जा रहे कार्य को रुकवाकर प्रशासक के साथ जातिसूचक गालियां निकाली, मामला दर्ज





पंचायत की ओर से कराए जा रहे कार्य को रुकवाकर प्रशासक के साथ जातिसूचक गालियां निकाली, मामला दर्ज
बीकानेर। नोखा कंवलीसर में ग्राम पंचायत की ओर से कराए जा रहे कार्य को रुकवाकर प्रशासक के साथ जातिसूचक गाली निकालने का मामला रविवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक कंवलीसर निवासी नेमीचंद पुत्र सुगनाराम मेघवाल ने दी रिपोर्टमें बताया कि वह ग्राम पंचायत कंवलीसर का प्रशासक है। ग्राम पंचायत की ओर से मेघवालों का मोहल्ले में सीसी ब्लॉक चौकनिर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्य करवाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति आदेश जारी हो रखा है। अक्टूबर सें कार्य चालू किया।रविवार तडक़े करीब साढ़े तीन बजे निर्माण कार्य पर गांव के नेमसिंह, गजेसिंह, छैलूसिंह, राजूसिंह सहित चार-पांच अन्य पिकअप मेंसवार होकर आए और निर्माण कार्य का ध्वस्त करने लगे। वहां सोया चौकीदार बंशीलाल जाग गया और उनको मना किया, तोआरोपियों ने उसके साथ जातिसूचक गालीगलौच किया। बाद में चौकीदार ने उसके चाचा गोरखाराम व उसे फोन कर बताया। वहऔर गुलाबसिंह मौके पर पहुंचे, तो आरोपी उसके साथ भी जातिसूचक गालीगलौच करने लगे और उनके खिलाफ थाने में मुकदमादर्ज कराने पर उसका अंजाम बुरा होने की धमकी दी। कार्यस्थल से नौ कट्टे सीमेंट के पिकअप में डालकर ले गए। पुलिस मामलादर्ज कर जांच कर रही है।




