Gold Silver

लिव-इन कपल का दर्दनाक अंत: नग्न पड़ा था गर्भवती प्रेमिका का शव, प्रेमी भी फंदे से झूलता मिला; आखिर हुआ क्या?

लिव-इन कपल का दर्दनाक अंत: नग्न पड़ा था गर्भवती प्रेमिका का शव, प्रेमी भी फंदे से झूलता मिला; आखिर हुआ क्या?

खुलासा न्यूज़। हनुमानगढ़ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 50 वर्षीय शख्स का शव फंदे से झूलता मिला, वहीं उसकी 25 वर्षीय गर्भवती प्रेमिका का शव नग्न अवस्था में फर्श पर पड़ा मिला। पुलिस ने घटना से जुड़ी सनसनीखेज जानकारी दी है।

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के ढाबां गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां अपने घर में एक शख्स फंदे से लटका मिला और उसकी गर्भवती प्रेमिका नग्न अवस्था में पड़ी थी। बताया जा रहा है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। मौका-ए-वारदात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी ने पहले अपनी गर्भवती प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान राजू सिंह (50) और सुमन (25) के रूप में हुई है।

संगरिया सीओ करण सिंह ने बताया कि दोनों पिछले कुछ समय से साथ रह रहे थे। सुबह जब वे अपने घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को शक हुआ। एक पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो फर्श पर सुमन का नग्न अवस्था में शव पड़ा था, वहीं राजू सिंह का शव फंदे से झूलता मिला। पुलिस को सूचना मिलने पर एफएसएल और मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। दोनों शवों को संगरिया अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, राजू सिंह की 15 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन पत्नी से अनबन के चलते तलाक हो गया था। उसका एक बेटा है जो ननिहाल में रहता है। वहीं सुमन की भी 10 साल पहले कर्मजीत सिंह नामक व्यक्ति से शादी हुई थी और उसके दो बेटे हैं। सुमन पति को छोड़कर राजू सिंह के साथ लिव-इन में रहने लगी थी और वह गर्भवती भी थी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा आत्महत्या और हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।

Join Whatsapp 26