Gold Silver

बारिश से छज्जा गिरा युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर। बारिश अब आमजन के लिए परेशानी बनती जा रही है शहर व ग्रामीण इलाको में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीकानेर के सेरुणा थाना क्षेत्र में बारिश के बाद एक मकान का छज्जा गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सेरुणा के सावंतसर में रहने वाले राजाराम बिश्नोई बारिश के बाद मौसम का आनन्द लेने मकान के बाहर सो रहा था तभी मकान के बाहर बना छज्जा राजाराम के ऊपर गिर गया जिससे राजाराम पूरी तरह से दब गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है राजाराम अकेला ही घर के बाहर छज्जे के नीचे सो रहा था बाकी पूरा परिवार दो पुत्री व पुत्रियां सहित घर के अंदर सो रहा था। घटना की सूचना मिलने पर सेरुणा थाने के एएसआई शिव कुमार मौके पर पहुंचे ।

Join Whatsapp 26