
बाइक टकराई पेड से युवक की दर्दनाक मौत





बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के जिंयावाली गांव में देर रात को एक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल एक पेड़ से टकरा गई हादस में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मोटरसाइकिल की गति इतनी तेज थी कि पेड़ से भिडऩे पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक की पहचना ओमप्रकाश पुत्र तुल्छाराम रेगर निवासी पीडी पूगल के रुप में हुई है। हैड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई ने बताया कि ओमप्रकाश मोटरसाइकिल पर अपने गांव से खा को पता करने रावला मंडी जा रहा था। जिंयावाली से कुूछ ही दूरी पहले अनियंत्रित पेड़ से टकाई गई और युवक की मौके ही मौत हो गई।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



