
फायरवर्क्स व्यवसायियों की पीड़ा, पचीसिया के नेतृत्व में कलक्टर से मिले फायरवर्क्स व्यवसायी





फायरवर्क्स व्यवसायियों की पीड़ा, पचीसिया के नेतृत्व में कलक्टर से मिले फायरवर्क्स व्यवसायी
खुलासा न्यूज़। बीकानेर फायरवर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लूणकरण सेठिया, सचिव वीरेंद्र किराड़ू एवं गुरदीप शर्मा ने बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से फायरवर्क्स के समस्त स्थायी अनुज्ञापत्रों के नवीनीकरण एवं अस्थायी अनुज्ञापत्र धारकों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू करवाने बाबत मुलाकात की । द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए गये 17 स्थाई अनुज्ञापत्र धारकों के चालान जमा करवाने के निर्देशों की पालना में पांच वर्षों के लिए नवीनीकरण हेतु फीस जमा करवा दी गई है लेकिन अब भी लगभग 40 ऐसे स्थायी अनुज्ञापत्र धारक फीस जमा करवाने से वंचित रह रहे हैं ऐसे बकाया अनुज्ञापत्रों की फीस जमा करवाकर समस्त अनुज्ञापत्रों को शीघ्रताशीघ्र नवीनीकरण करने के आदेश जारी किए जाए |
साथ ही राजस्थान प्रदेश के जयपुर, जोधपुर सहित अनेक शहरों में अस्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है प्रदेश के अन्य शहरों की तर्ज पर बीकानेर में भी अस्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करवाई जाए | सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने बताया कि बीकानेर में प्रस्तावित आतिशबाजी दुकाने व गोदामों के निर्माण की स्वीकृति हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र भी जारी करवाएं जावें और इस सम्बन्ध में पेसो कार्यालय से प्राप्त सम्बन्धित पत्रावलियां फायरवर्क्स व्यवसायियों द्वारा जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर दी गई है इस पर भी यथाशीघ्र कार्यवाही करवाते हुए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करवाए जाए

