
बीकानेर के इस मंत्री के आदेशों की उड़ी जमकर धज्जियां
















बीकानेर के इस मंत्री के आदेशों की उड़ी जमकर धज्जियां
बीकानेर। बीकानेर शहर में पिछले काफी समय से अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण हत्या लूट जैसी घटनाएंलगातार बढ़ रही है। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी बीकानेर का अपराध का ग्राफ नीचे नहीं आ रहा है। पुलिस के अनुसारग्राफ कम हुआ है लेकिन ऐसा कही हीं आये दिन शहर में शव मिलना लूट छीनझपटी की घटनाएं सामने आ रही है। अगर देखाजाया तो अभी सबसे बड़ा पुलिस के लिए सिरदर्द बना है नशा है जो शहर के छोटे कारोबारियों से लेकर बड़े तक पहुंच चुका है।आस पास के ग्रामीण इलाको में एमडी, चरस, गांजा सहित कई ऐसे नशे है जो गांवों से शहरों में पहुंच रहे है। देर रात तक शहर मेंखुलने वाली चाय की दुकानें व ढाबों पर चोरी छिपे नशे का कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है। स्टेशन रोड, बड़ा हनुमान मंदिर केपास निजी बस स्टैण्ड, जस्सूसर गेट, व शहर के अंदर खुलने वाली देर रात दुकानों पर चोरी छिपे नशे का कारोबार होता है। जहांअपराधिक प्रवृत्ति के लोग देर रात तक शहर की सडक़ों पर बेखोफ वाहन दौड़ते है इनको रोकने के लिए कोई भी पुलिसकर्मी नहींहै। इसको देखते हुए लूणकरनसर से विधायक व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले विभाग में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को प्रेस वार्ता में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये थे कि शहर में रात को 11 बजे के बाद दुकानें व ढाबे बंद होने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ खुलासा टीम ने रात को शहर का जायजा लिया तो देखा जस्सूसर गेट, स्टेशन रोड, पीबीएम के पास, बस स्टैण्ड मोहता चौक, बीकाजी की टैकरी बारहगुवाड़, नत्थुसर गेट के अंदर, चाय व खाने पीने की दुकानें खुली हुई थी सट्टाबाजार पान की दुकानें की खुली थी। देखने से ऐसा लग रहा था कि मंत्री के निर्देशों का पुलिस पर कोई फर्क नही पड़ है और अधिकारियों ने जमकर मंत्री के आदेशों की धज्जिया उडाई है। अब देखने वाली बात ये है कि मंत्री इस पर क्या एक्शन लेते है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पुलिस के कर्मचारी से बात हुई तो बताया कि मंत्री जी की आदेशों की पालना कैसे करें मंत्री ने आदेश तो दे दिया लेकिन दुकानदारों स्थानीय विधायक की अप्रोच करवाते है जिससे हमें काम करने में दिक्कत हो रही है। अगर हम दुकान बंद करवाने चले जाते है तो तुरंत एसएचओ या उससे ऊपर के अधिकारियों के तुरंत फोन आ जाते है कि इस दुकान को बंद मत करवाया ये कोई गलत काम नहीं करता है अगर इस तरह ही काम करना है तो मंत्री जी के आदेशों की पालना नहीं होगी। मंत्री ये चाहते है कि बीकानेर नशा मुक्त हो तो तुरंत मुख्यमंत्री से ही निर्देश निकाले की पूरे प्रदेश में रात 11 बजे के बाद कोई भी दुकान नहीं खुली रहेगी मेडिकल सेवा को छोडक़र तब जाकर अधिकारी काम करेंगें।

