एसपी, संभागीय आयुक्त के आदेशों की जमकर उड़ी धज्जियां देर रात तक शहर के अंदर सडक़ों पर जमकर चला जुआ, पुलिस मुकदर्शक

एसपी, संभागीय आयुक्त के आदेशों की जमकर उड़ी धज्जियां देर रात तक शहर के अंदर सडक़ों पर जमकर चला जुआ, पुलिस मुकदर्शक

बीकानेर। दीपावली के अवसर पर शहर के अंदर व बाहर जुए का खेल परवान पर है शहर के सभी थाना इलाकों में जुआरियों ने अपने सुरक्षित ठिकाने बना लिये है जहां तीन दिन तक जमकर जुए का खेल होगा। ऐसी जानकारी मिली है कि जो बीकानेर के आस पास गांवों व जिलों से आये है और मकान किराये पर लिये है। मकान मालिक भी तीन दिन के लिए किराये पेट 20 से 30 हजार रुपये मिल रहे है तो वो भी लालच में अपना सुरक्षित मकान जुआरियों को कि रोय पर दिये है। मजे की बात किराये के मकानों में जुआरियों ने अपने ठिकान पर बैठ गये और पडौसी तक इसकी जानकारी नहीं है क्योकि तीन दिन तक एक भी जुआरी उस घर से बाहर नहीं निकलेगा चाहे वो हारे या जीते इसी शर्त पर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। अगर बात करें शहर के अंदरुनी हिस्सों में पाटों व सडक़ों पर जुए का खेल चलता है। अगर देखा जाये तो सबसे ज्यादा जुए का खेल मोहता चौक, बड़ा बाजार, गंगाशहर, लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास, शीतल गेट, गोपेश्वर बस्ती, जस्सूसर गेट, गोगागेट, नत्थुसर गेट के बाहर वाल्मीकि बस्ती, हरलाई हनुमान मंदिर के पास, मुक्ता प्रसाद, सुजानदेसर, बीछवाल के पास धर्मकांटे के पास, मुरलीधर व्यास नगर, झंवरों का चौक, सहित शहर की छोटी बड़ी गलियों में जुआरियों ने सुरक्षित ठिकाने बना लिये है।
घोड़ी कुदेगी सडक़ों पर
दीपावली के त्यौहार पर तीन दिन तक सडक़ों पर गोटी पास के नाम प्रसिद्ध घोड़ी सडक़ों पर जमकर कुदेगी जिस लाखों रुपये के दावें रखे जायेगें। विवाहिता का मंगलसूत्र, वाहन व अन्य वस्तुओं को गिरवी रखकर जुए खेला जाता है। कई ऐसे फाइनेंसर है जो इसका फायदा उठाते हुए 20 हजार के 15 हजार देते है और दो घंटे में वापस लेते समय पूरे बीस हजार लेते है।
एसपी व संभागीय आयुक्त के कड़े निर्देशों के बाद भी जमकर जुए
पुलिस प्रशासन व आलाधिकारियों ने शहर में कई भी जुए का खेल नहीं हो इसके लिए एसपी ने स्पेशल टीम तक बना ली है लेकिन जुआरियों को किसी का डर नहीं है वो सडक़ पर खुले में खेलते है क्योंकि पुलिस के हाथ इन तक नहीं पहुंचते है क्योकि आका का इलाका है और आका के बिना मर्जी के पत्ता भी नहीं हिलता है। लाख कोशिश के बाद भी पुलिस प्रशासन सडक़ पर होने पर जुए को रोकने के विफल साबित हो रही है।
पुलिस की गाड़ी के सामने जुए खेलते है
कहते है खाकी का डर होता है लेकिन शहरवासियों को खाकी का डर दूर दूर तक नहीं है क्योकि कोतवाली व गंगाशहर इलाके में तो सडक़ पर जमकर चल रहा है और गश्ती टीम देखकर भी मुंह फेर लेती है वो उनको भगाने में असमर्थ है और इससे पुलिस की छवि गिरती जा रही है। मजे की बात है पुलिस के सामने जुआ चल रहा है और पुलिस देख रही है एक भी पुलिसकर्मी की हिम्मत नहीं कि वो सडक़ पर चल रहे जुए को बंद करवा दें। पूरी रात मोटरसाइकिल में गश्ती टीम घूमती है वो भी कुछ नहीं कहती है यह बड़ी विडम्बना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |