
सरपंचों के चुनाव को लेकर वायरल हुआ आदेश, जानिए क्या है सच्चाई






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सरपंचों के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस आदेश में बताया गया है कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 25 जनवरी 2025 से शुरू होकर चार चरणों में होंगे। लेकिन इस आदेश को लेकर आयोग के सचिव नलिनी कठोतिया ने फर्जी बताते हुए खंडन किया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने किसी भी प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, सोशल मीडिया पर जो आदेश वायरल हो रहा है, वह बिल्फुल गलत व फर्जी है।


