
शहर की इस लाईट डेकोरेशन के संचालक ने मानवता को किया शर्मशार,अपनी दुकान पर नाबालिग से काम करवाता एक समय देते खाना





बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित एक दुकान में दुकान मालिक द्वारा नाबालिग बच्चों से अपनी दुकान में कार्य करवाने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार कांनि रामनिवासी मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ ने कार्यवाही करते हुए पारस पुत्र अनोपचंद उम्र 40 साल खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि विला लाईट डेरोरेनशन दाऊजी रोड़ स्थित दुकान पर एक नाबालिग बच्चों से काम करवाता है तथा उनको एक समय खाना खिलाता तथा 2000 रुपये देकर मजदूरी करवता था। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चों को दुकानदार से छुडवा और मामला दर्ज कर जांच निरजनसिंह सउनि को दी गई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |