जिसको मुसीबत में की सहायता उसी ने किया प्रताड़ित, आखिर जान दे डाली

जिसको मुसीबत में की सहायता उसी ने किया प्रताड़ित, आखिर जान दे डाली

बीकानेर। जिससे लाखों रूपए मांग रहें थे उसी ने प्रताड़ित किया और परेशान पीड़ित ने जहर खा कर दी जान दे दी। आड़सर बास निवासी मनोज नाई ने अपने चाचा सत्यनारायण पुत्र बन्नाराम नाई की आत्महत्या के संबंध में कटक निवासी अशोक सिपानी व राम बाबू के खिलाफ प्रताड़ित करने व दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा कटक में काम करते थे। आरोपी अशोक सिपानी में उनके 40-44 लाख रूपए बकाया निकल रहें थे। जिनका तकादा करने पर अशोक सिपानी ने उन्हें झूठा इल्जाम लगा कर फ़साने का प्रयास कर जान से मारने की धमकी दी। परेशान चाचा ने परिवादी को फोन रोते हुए पूरी बात बताई व जान का खतरा बताया। परिवादी ने उन्हें फौरन गांव आने के लिए कहा। सत्यनारायण गांव आ गए जहां तनाव में 11 सितबंर को वे गायों को संभालने का कहकर बाड़े में गए। वहीं जहर का सेवन कर लिया। ईलाज के दौरान पीबीएम में शुक्रवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |