
मुकदमा दर्ज करवाने घर से निकला बुजुर्ग नहीं लौटा घर, परेशान परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुकदमा दर्ज करवाने घर से थाने के लिए निकला बुजुर्ग घर नहीं लौटा। ऐसे में परिवार में दुख का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के जाखासर निवासी भंवरलाल ने एसपी को परिवाद देते हुए मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। भंवरलाल ने बताया गया कि उसके पिता ने करीब पांच महीने पहले किसनाराम को करीब सवा चार लाख का सामान उधार दिया था। 25 जुलाई को उसके पिता किसनाराम के गांव बाड़ेला पैसे लेने के लिए गए तो किसनाराम ने उसके पिता के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसके पिता जब घर आए और बुरी आपबीती सुनाई और परेशाान होकर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाने के लिए चले गए, लेकिन आज 30 जुलाई तक वापस नहीं लौटे है। परिवादी ने किसनाराम पुत्र चुनाराम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उसके पिता को सकुशल वापस लाने की मांग करते हुए परिवाद सौंपा है।


