
जयपुर में होगी डॉ पीएस वोहरा की क़िताब आर्थिक सफ़रनामा की ऑफिशियल लांचिंग और रिव्यू सेशन।







खुलासा न्यूज़ बीकानेर । आर्थिक मामलों के जानकार और कॉलमनिस्ट डॉ पीएस वोहरा की नई क़िताब “आर्थिक सफ़रनामा की ऑफिशियल लॉन्चिंग और पुस्तक पर एक रिव्यू सेशन का आयोजन 23 अप्रैल रविवार को प्रातः 10:30 पर जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में होगा।
लॉन्चिंग सेरिमनी में एक्सपर्ट्स ओपिनियन पैनल की सभी शख़्सियतें बिज़नेस, इंडस्ट्री, मीडिया व इंटेलेक्चुअल्स जगत से होगी। इन नामी-गिरामी हस्तियों में ए जे फिलिप (प्रसिद्ध पत्रकार इंडियन एक्सप्रेस, एचटी और द ट्रिब्यून), जगदीश चन्द्र कातिल (प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लीजेंड),दीपक अग्रवाल (एमडी बीकाजी ग्रुप),सुधीर शर्मा (संस्थापक/सीईओ इंडी डिज़ाइन, पुणे), प्रदीप एस मेहता (कट्स इंटरनेशनल के संस्थापक महासचिव) शामिल हैं।
डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर और जयपुर के साहित्य, कला और लेखन क्षेत्र से जुड़ी अनेक
नामीगिरामी हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।

