Gold Silver

मंत्री जी गौर फरमाए…आपके ही विभाग के अधिकारी नहीं सुनते आमजन की, सरकार की मंशा कैसे होगी पूरी?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जहां एक ओर गिव अप अभियान में तेजी से काम हो रहा है। राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के इस पहल की सरहाना भी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारीयों की वजह से मंत्री की किरकिरी भी हो रही है। दरअसल, शहर में अनेकों जगहों पर अवैध रिफलिंग धड़ल्ले से की जा रही है। विभाग की ओर से कभी कबार अभियान चला कर कोरम पूरा किया जा रहा है। लेकिन एक दिन कार्रवाई होती है और दूसरे या कुछ दिन बाद अवैध रिफलिंग की दुकानें फिर से खुल जाती है। हालात ये है कि एक तरफ विभाग सिलेंडर और कांटा जब्त करता है। दूसरी तरफ दुकानदार हाथों-हाथ नए सिलेंडर और कांटा खरीदकर शुरू कर देते है। इतना ही नहीं आमजन की सूचना पर अधिकारी पर हाथों-हाथ की बजाय कई दिनों बाद कार्रवाई करने के लिए पहुंचते है। हाल ही में इस तरह की शिकायत खुलासा के पास भी पहुंची। उन्होंने बताया कि अधिकारीयों कई दिनों से फोन करने के बावजूद कार्रवाही नहीं कर रहे है। अब तो ये कहते है की ये हमारा काम ही नहीं है। जबकि विभाग की ओर से इस संबध में कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही एक दुकान पर एक बार की बजाय लगतार चैकिंग भी अनिवार्य रूप से करनी चाहिए। मंत्री सुमित गोदारा के गृह जिले में ये हालात है तो अन्य में क्या होंगे। मंत्री गोदारा को इस सम्बन्ध में संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि मंत्री गोदारा के गिव अप अभियान की हर तरफ तारीफ हो रही है तो वहीं अवैध रिफलिंग में अधिकारीयों की वजह से किरकिरी।

Join Whatsapp 26