
काश्तकारों की अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी





बीकानेर। वीएमडी नहर की फ्लोर लाइन का नया टेंडर जारी करने को लेकर किसानों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। वीएमडी नहर के टेल के किसानों ने बताया कि वी.एम.डी. के पुन: निर्माण के लिये एक वर्ष पहले राज्य सरकार द्वारा 24.00 करोड़ रुपये स्वीकृत किये थे। जिसका टेंडर भी निकाला, लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद आज तक नहर का निर्माण नहीं हो पाया है। जिसके कारण से टेल के 7-8 चकों में पानी नहीं पहुंच रहा है और न ही बीजाई हो रही है। नहर निर्माण शुरू करवाने के बाबत वी.एम.डी. नहर के काश्तकारों ने कई बार अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता व मुख्य अभियन्ता को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवा चुके हैं। अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ने लिखित में 10 दिवस के भीतर वीएमडी नहर का निर्माण कार्य चालू करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज दिनांक तक कोई निर्माण कार्य चालू नहीं करवाया गया है ना ही काश्तकारों की कोई सुनवाई हो रही है। सुनवाई नहीं होने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।


