Gold Silver

नर्स ने फांसी लगाकर किया सुसाइड कॉन्स्टेबल मिलने आया तो फंदे पर लटकी मिली

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्स ने मंगलवार को फांसी लगाकर जान दे दी। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमेंएक कॉन्स्टेबल पर शारीरिक शोषण और धोखा देने जैसा आरोप लगाया गया है। इससे पहले युवती ने नहर में कूदकर भी मरने की कोशिशकी थी। लेकिन आस-पास के लोगों ने उसे बचा लिया। घर आकर फांसी का फंदा लगा लिया। कॉन्स्टेबल और मृतका का आपस मेंमिलना-जुलना था। ऐसे में वह मृतका के घर आया तो वारदात का पता लगा। उसने शव को फंदे से उतारा। जवाहर नगर पुलिस ने मौके परपहुंचकर जांच शुरू की।कॉन्स्टेबल ने रिश्तेदार बताकर मकान दिलायायुवती हनुमानगढ़ जिले के एक गांव की रहने वाली है। वह श्रीगंगानगर में एक नर्सिंग कॉलेज में काम कर रही थी। इस दौरान उसका संपर्कपुलिस कॉन्स्टेबल प्रगट सिंह से हो गया। कॉन्स्टेबल ने उसे एसएसबी रोड पर एक कमरा दिला दिया। मकान मालिक को बताया कि युवतीरिश्ते में उसकी बहन है। ऐसे में मकान मालिक ने भी उसकी बात मान ली और कमरा किराए पर दे दिया। कॉन्स्टेबल रोज उससे मिलनेआता। मंगलवार को भी वह मिलने आया तो युवती फंदे पर लटकी मिली। उसने मकान मालिक को मौके पर बुलाया। इस दौरान कॉन्स्टेबलखुद फरार हो गया। सूचना पर मीरा चौक चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। युवती के कमरे में सुसाइड नोट भी मिला है।युवती के भाई ने कॉन्स्टेबल और उसकी पत्नी पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने,अनैतिक संबंध और शारीरक शोषण के आरोप में मामलादर्ज किया है। मामले की जांच सीओ धन्नाराम कर रहे हैं।फांसी से पहले नहर में कूदने की कोशिशयुवती ने फांसी लगाने से पहले नहर में कूदकर जान देने की कोशिश की थी। मकान मालिक के अनुसार युवती ने फांसी लगाने से कुछ समयपहले गंगनहर में कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन लोगों के उसे बचा लेने पर वह घर लौट आई और घर में फंदा लगाकर जान दे दी।

Join Whatsapp 26