[t4b-ticker]

नर्स ने सुपरवाइजर पर लगाया अश्लीलता का आरोप

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एक नर्स हेल्थ सुपरवाइजर पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। नर्स ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई को स्वास्थ्य केन्द्र पर ड्यूटी कर रही थी इसी दौरान सामरदा का हेल्थ सुपरवाइजर मदन जाट ने मौका पाकर से बदनियति से मेरा हाथ पकड़ तथा मेरे साथ अश्लीलता करने लगा। पुलिस ने नर्स की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं वहीं मदनलाल ने महिला नर्स और उसके पति समेत दो जनों के खिलाफ ब्लॉक सीएमएचओं ऑफिस आकर मारपीट का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को मैं ब्लॉक सीएमएचओं ऑफिस आया हुआ था,जहां महिला नर्स और उसके पति कृष्ण कुमार तथा दो अन्य जनों ने मेरे साथ मारपीट की।

Join Whatsapp